Mars Transit & It's Effects
16-10-2022
Very soon Mars transit in Gemini zodiac.
New achievement with new zeal and zeal for some zodiacs, debate and problem for some zodiac signs,
Mars which is considered to be the lord of Aries Scorpio zodiac as well as in Capricorn, it is considered to be high and low in Cancer,
Mars is considered as the planet of fire element, it is sunny from the planet or the sun. Remains attached ||
Mars is seen as courage, might, courage, war, great war, fire, lightning, anger, commander and younger brother, Mars is also seen as blood, medicine, chemical, injury, operation etc.
The change of this Mars will happen on Sunday, October 16, 2022 at 12:00 to 18 minutes in the day (time can change according to their longitude in different cities), will leave Taurus and enter the Gemini,
Gemini, whose lord is Mercury, who is considered to be the enemy of Mars, Mercury which represents speech, wisdom, business, etc. Due to the transit of Mars will effect mercury which influences all these things.
It is, in such a situation, this change of Mars is going to be very special, under this change, where one or more zodiac signs will get its special benefits, some zodiac signs will have to bear special losses due to this ,,,
If Mars is benefic in your horoscope, exalted and conjoined with benefic planets, then the chances of their profit increase and the chances of loss are reduced,
But in whose horoscope Mars is inauspicious and sitting in auspicious places, whether it is debilitated or is making a manglik fault, such a person should be careful because this Mars can bring a lot of change in their life,
This transit of Mars is also important for our country India because during this transit, the pressure of India will be special on its enemy countries. There will be a possibility of the foundation or inauguration of any new work, under special diplomacy, during this time India will also try to solve any of its land, war and army related problems.
"Brief Horoscope"
Aries - The owner of this zodiac sign is Mars himself, and by entering Gemini, it becomes the lord of the third house of Aries, which is considered to be the place of courage and might, so this change will be very enthusiastic for the people of Aries, to increase courage and might, benefit of luck, and will be good for the people in the field. Also, you should keep worshiping and worshiping Hanuman ji.
Taurus - Venus, the lord of Taurus, who is considered to be the enemy of Mars, this change of Mars will be in the 2nd house of Taurus, which shows their speech, food and injury, in such a state, there will be hardness and fire element, and they will like to eat hot food, etc. Beware of chemicals etc., any new scheme, or new work can benefit from the arrival of money, as well as pay special attention to your health,
Gemini - because the transit of Mars is happening in this zodiac sign and the arrival of Mars in the lagna house of Mithun, due to which the people of this zodiac sign are dead. Increased blood disorder, need for medicine or operation and increase debate with wife, health problems may be related to the native along with his wife or the native or his wife,
Cancer - The lord of Cancer is the Moon and in this zodiac, the transit of Mars is happening in their expense, from where it is visible on the enemy house, due to this, you will be able to control your enemies of Cancer, they will be expected to be spent on a new plan or new work, if blood related disorder is generated, then check it and do not take any medical measures related to it.
Leo zodiac- because the lord of Leo zodiac is Sun and Mars is considered to be his friend planet and Mars transit in Leo zodiac is happening in his income place, so that working on a new scheme for Leo zodiac, increasing the source of income from a new scheme, benefiting in the things related to the child's education, but in this time the anger and chirchiness in the child may increase.
Virgo zodiac - the lord of the Virgo zodiac is Mercury and Mars is considered to be their enemy, yet in this zodiac, the transit of Mars is happening in their work sense, which makes them profitable, the unemployed youth are likely to get a new employment, the possibility of getting a new achievement, along with the people of this zodiac, the people of this zodiac can have their influence in their work area and the purchase of land etc. I can start my work,
Libra - The lord of Libra is Venus and Mars is considered to be their enemy and the transit of Mars in Libra is happening in their ninth house of fortune, due to which courage will increase in them, but interruption in work can lead to irritability and apathy in mental state. There may be a possibility of becoming emotion and obstruction in luck,
Scorpio zodiac- Scorpio zodiac sign is the house of Mars itself, but in this zodiac sign, this transit of Mars is happening in the eighth house in the house of age, so people of this zodiac should be especially careful, especially if Mars in your horoscope is inauspicious or with Manglik defect, then at this time there may be a special possibility of blood disorder, accident, injury, so what is the possibility of Mars?
Sagittarius - Mars is transiting in the seventh house in Sagittarius, due to which the health of the wife can be affected, together you can travel for some new work,But this journey will not be very fruitful, so pay attention as well as it will give its effect on your business, so if there is any kind of flammable or electrical related things at your business place or home place, then pay special attention to it. Give so that you don't have to suffer any loss in future
Capricorn- The transit of Mars in Capricorn is happening in the sixth house of Capricorn, which will be effective in putting pressure on the enemies, weakening them and giving victory, as well as it will help a lot in pacifying some ongoing diseases. But there will be a possibility of having a debate with the younger brother, so keep yourself safe,
Aquarius - For the people of Aquarius, Mars is coming in the place of their fifth house of children, so they will pay special attention to all these subjects. There may be burning heat in this zodiac, the children of the person of this zodiac can be full of anger and chivalry at this time, as well as there will be a possibility of injury to the child, so pay special attention to it.
Pisces - For the people of Pisces, this transit is taking place in their fourth house, due to which any new work is started or benefits from it.
There will be a possibility of gains related to land, property or will, but at the same time there will be a possibility of dispute in the house as well as pay special attention to your physical health.
Tricks and Remedies
1) Take two copper coins on Tuesday and after taking bath in the morning, take both those copper coins and go to the banks of a river pond and hold it in the fist of your right hand and read the mantra of Mars 21 times and then throw one coin in the water and the other Put the coin in a red thread, wash it in Ganges water and wear it around the neck.
2) On Tuesday 9th, by touching lentils or red groundnut with your hands, energized by the mantra of Mars, feed it to a red cow.
3) Worship Hanuman ji on every Tuesday and also offer saffron vermilion on his feet and then apply tilak on your forehead with the same vermilion.
4) Put red and yellow light bulbs in the house or places where you live and sleep and spend most of the time there,
5) Chant one rosary of Lord Shiva's Panchakshara stotra mantra daily
6) Mantra of Mars, Kram Kream Krum Sah Bhaumay Namah: Chant it and feed the cows after being energized by this mantra,
7) Wear coral, the gem of Mars (be sure to analyze the horoscope before wearing the gemstone)
8) Be nice to your younger brother
9) Establish Mangal Yantra in the house and worship it regularly
बहुत जल्द मंगल का गोचर मिथुन राशि में ,
कुछ राशियों के लिए नए जोश और उमंग के साथ नई उपलब्धि तो कुछ राशियों के लिए वाद विवाद और समस्या ,
मंगल जो मेष वृश्चिक राशि के स्वामी माने जाते हैं साथ ही मकर राशि में यह उच्च और कर्क राशि में नीच के माने जाते हैं, ,
मंगल अग्नि तत्व का ग्रह माना जाता है यह पाप ग्रह से एवं लाल ग्रह से दर्शाया जाता है अग्नितत्व तो होने के कारण इस ग्रह में ताप और ऊर्जा संलग्न रहता है ||
मंगल को साहस, पराक्रम, हौसला, युद्ध, महायुद्ध ,आग ,बिजली ,क्रोध, सेनापति एवं छोटे भाई के रूप में देखा जाता है,
मंगल को रक्त ,दवा ,केमिकल, चोट ,ऑपरेशन आदि के तौर पर भी देखा जाता है||
इसी मंगल का परिवर्तन इस माह के रविवार को 16 अक्टूबर 2022 दिन के 12:00 बज कर 18 मिनट पर होगा (भिन्न-भिन्न शहरों में उनके रेखांश के अनुसार समय में परिवर्तन हो सकता है) वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे ,
मिथुन राशि जिसके स्वामी बुध है, जो मंगल के शत्रु माने जाते हैं, बुध जो वाणी बुद्धि विवेक, व्यापार आदि को दर्शाता है,
मंगल का उसमें गोचर होने से ,वह इन सब चीजों को प्रभावित करने वाला हो जाता है, , ऐसे में मंगल का यह परिवर्तन बड़ा ही खास होने जा रहा है, इस परिवर्तन के अंतर्गत जहां एक और कुछ राशियों को इसके विशेष लाभ प्राप्त होंगे, वहीं कुछ राशियों को इसकी वजह से विशेष हानियां उठानी पड़ेगी, ,,
यदि आपकी कुंडली में मंगल शुभ है, उच्च का है शुभ ग्रहों से युक्त है, तो उनके लाभ की संभावनाएं बढ़ जाती है और हानि की संभावना कम हो जाती है,,
मगर जिनकी कुंडली में मंगल अशुभ है ,अशुभ ग्रहों के साथ, शत्रु ग्रहों के साथ बैठा है ,और शुभ जगहों पर बैठा है ,नीच का है या फिर जातक को मांगलिक दोष लगा रहा है ,ऐसे जातक सावधान हो जाएं क्योंकि यह मंगल उनके जीवन में काफी कुछ बदलाव ला सकता है, ,
यह मंगल का गोचर हमारे देश भारत के लिए भी अहम है क्योंकि इस गोचर के दौरान जहां अपने शत्रु देशों पर भारत का दबाव विशेष रहेगा, वही किसी भी प्रकार के वाद विवाद में भारत अपनी पूर्ण क्षमता दर्शाएगा, साथ ही किसी नए कार्य का शिलान्यास या उद्घाटन होने की संभावना रहेगी , विशेष कूटनीति के तहत इस दौरान भारत अपने किसी भूमि, युद्ध और सेना से संबंधित समस्याओं को भी हल करने का प्रयास करेगा
"संक्षिप्त राशिफल"
मेष राशि- चुकी इस राशि के स्वामी स्वयं मंगल ही हैं ,और मिथुन राशि में प्रवेश करने से यह मेष राशि के तृतीय भाव के स्वामी हो जाते हैं जो साहस पराक्रम भाई बहन का स्थान माना जाता है, इसलिए यह परिवर्तन मेष राशि वालों के लिए काफी उत्साह युक्त साहस और पराक्रम को बढ़ाने वाला ,भाग्य का लाभ दिलाने वाला, एवं कार्यक्षेत्र में शुभ विस्तार करने वाला होगा, परंतु ऐसे जातक को अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए एवं साथ ही हनुमान जी का दर्शन एवं पूजन करते रहना चाहिए||
वृष राशि- वृष राशि के स्वामी शुक्र जो मंगल के शत्रु माने जाते हैं ऐसी अवस्था में यह मंगल का परिवर्तन वृष राशि के द्वितीय भाव में होगा, जो उनकी वाणी, भोजन और चोट चपेट को दर्शाता है ऐसी अवस्था में वृष राशि वाले लोगों की वाणी में कठोरता और अग्नि तत्व का वास होगा, साथ ही उन्हें गर्म भोजन की प्राप्ति होगी एवं वह गर्म भोजन करना पसंद करेंगे, परंतु किसी होने वाली दुर्घटना से सावधान रहें आग, बिजली, धारदार हथियार, दवा ,केमिकल आदि से सावधान रहें ,किसी नई योजना, या नए कार्य से धन आगमन के लाभ हो सकते हैं, साथ ही अपने स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दें,
मिथुन राशि- क्योंकि मंगल का गोचर इसी राशि में हो रहा है और मिथुन राशि के स्वामी बुध जो मंगल के शत्रु माने जाते हैं ऐसी अवस्था में मिथुन के लग्न भाव में मंगल का आगमन है जिसके वजह से इस राशि के जातकों के स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का जनित होना, क्रोध चिड़चिड़ापन का बढ़ जाना ,रक्त संबंधी विकार का बढ़ जाना, दवा या ऑपरेशन की आवश्यकता परना एवं पत्नी के साथ वाद विवाद बढ़ जाना, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां जातक के साथ उसकी पत्नी को भी या फिर जातक या उसकी पत्नी को हो सकता है,,
कर्क राशि- कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा है और इस राशि में मंगल का गोचर इनके खर्च भाव में हो रहा है जहां से यह शत्रु भाव पर दृष्टिगोचर किया हुआ है, इस वजह से कर्क राशि वाले अपने शत्रुओं पर काबू पा सकेंगे उन्हें नियंत्रित कर सकेंगे ,किसी नई योजना या नए कार्य पर खर्च होने की उम्मीद रहेगी, यदि रक्त संबंधित विकार उत्पन्न होता है तो उसकी जांच अवश्य कराएं और उससे संबंधित चिकित्सीय उपाय भी जरूर करें
सिंह राशि- क्योंकि सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं और मंगल इनका मित्र ग्रह माना जाता है और सिंह राशि में मंगल का गोचर उनके आय स्थान पर हो रहा है जिससे सिंह राशि वालों के लिए कोई नई योजना पर कार्य करना, किसी नई योजना से आय के स्रोत को बढ़ाना, बच्चे की पढ़ाई संबंधित चीजों में भी लाभ प्राप्ति कराना परंतु संतान में इस समय में क्रोध और चिचोरापन बढ़ सकता है ध्यान देंगे
कन्या राशि- चुकी कन्या राशि के स्वामी बुध है और मंगल इनका शत्रु माना जाता है फिर भी इस राशि में मंगल का गोचर उनके कार्य भाव में हो रहा है जिससे उन्हें भिन्न भिन्न प्रकार से लाभ प्राप्ति के योग बनते हैं, बेरोजगार युवक को किसी नए रोजगार मिलने की संभावना, किसी नई उपलब्धि मिलने की संभावना, साथ में इस राशि के लोगों का अपने कार्य क्षेत्र में अपना प्रभाव का बढ़ना एवं भूमि आदि के खरिद संबंधित लाभ हो सकते हैं, यदि कोई जातक चिकित्सीय सेवा करना चाहता है तो इस समय में वह अपना कार्य शुरू कर सकता है, ,
तुला राशि- तुला राशि के स्वामी शुक्र है और मंगल इनका शत्रु माना जाता है और तुला राशि में मंगल का गोचर उनके नवम भाव भाग्य भाव में हो रहा है जिससे उनके अंदर साहस तो बढ़ेगा मगर काम में रूकावट आना मानसिक स्थिति में चिड़चिड़ापन एवं उदासीनता का भाव बनना और भाग्य में रुकावट आने की संभावना रह सकती है, ,
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि स्वयं मंगल का घर है परंतु इस राशि में मंगल का यह गोचर आयु के घर में अष्टम भाव में हो रहा है इसलिए इस राशि के लोग विशेष सावधान रहें खासकर यदि आपकी कुंडली में मंगल अशुभ भाव का स्वामी नीच का हो या फिर मांगलिक दोष से युक्त है, तो इस समय में रक्त विकार ,दुर्घटना ,चोट चपेट लगने की संभावना विशेष रह सकती है अतः मंगल का उपाय अवश्य करें
धनु राशि- धनु राशि में मंगल का गोचर सप्तम भाव में हो रहा है जिसके वजह से पत्नी का स्वास्थ प्रभावित हो सकता है, साथ में आप किसी नए कार्य के लिए यात्रा कर सकते हैं, परंतु यह यात्रा बहुत ज्यादा फलदाई नहीं होगा इसलिए ध्यान दे साथ ही यह आपके व्यापार पर भी अपना प्रभाव देगा, इसलिए इस समय में अपने व्यापार स्थान या गृह स्थान पर यदि किसी भी प्रकार का ज्वलनशील या बिजली से संबंधित चीजें हैं तो उस पर विशेष ध्यान दें ताकि आपको भविष्य में कोई नुकसान नहीं उठाना पड़े
मकर राशि- मकर राशि में मंगल का गोचर मकर के छठे भाव में हो रहा है जो जातक को अपने शत्रुओं पर दबाव बनाने उन्हें कमजोर करने एवं जीत दिलाने में कारगर होगा साथ ही चले आ रहे कुछ रोगों को भी यह शांत करने में काफी मदद करेगा परंतु छोटे भाई के साथ वाद विवाद कराने की संभावना रहेगी इसलिए खुद को संभाल कर रखें, ,
कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों के लिए मंगल उनके पंचम भाव विद्या बुद्धि पेट संतान के स्थान पर आ रहा है इसलिए इन सब विषय पर विशेष ध्यान देंगे पढ़ने वाले बच्चों के लिए इस समय में गणित को समझना एवं उसे हल करना अच्छा होगा, पेट में जलन गर्मी रह सकती है इस राशि के जातक की संतान इस समय में क्रोध और चिरचिरापन से युक्त हो सकती है, साथ ही संतान को चोट चपेट की संभावना भी रहेगी इसलिए इस पर विशेष ध्यान दें
मीन राशि- मीन राशि के जातकों के लिए यह गोचर उनके चतुर्थ भाव में हो रहा है जिससे किसी नए कार्य का आरंभन या उससे लाभ भूमि, धन-संपत्ति या वसीयत से संबंधित लाभ होने की संभावना रहेगी, मगर साथ ही घर में वाद विवाद की भी संभावना रहेगी साथ में अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दें
🙏 टोटके और उपाय 🙏
1) मंगलवार को दो तांबा का सिक्का लें और सुबह नहा कर उन दोनों तांबा का सिक्का लेकर किसी नदी तालाब किनारे चले जाएं और उसे अपने दाहिने हाथ की मुट्ठी में पकड़कर मंगल का मंत्र 21 बार पढ़ें और फिर एक सिक्का पानी में फेंक दें और दूसरा सिक्का उसे लाल धागे में डालकर गंगाजल में धोकर गले में धारण कर लें
2) 9 मंगलवार को मसूर की दाल या लाल मूंगफली अपने हाथों से छूकर मंगल के मंत्र से अभिमंत्रित करके किसी लालिमा युक्त गाय को खिला दे,
3) हर मंगलवार को हनुमान जी का दर्शन पूजन करें साथ ही उनके चरणों पर केसरिया सिंदूर चढ़ाएं और फिर उसी सिंदूर से अपने माथे पर तिलक लगाएं,
4) घर में या जहां आप रहते हैं सोते हैं वैसी जगहों पर लाल और पीला हल्के प्रकाश युक्त बल्ब लगाएं और ज्यादातर समय वहां गुजारे,
5) भगवान शिव के पंचाक्षर स्त्रोत मंत्र का नित्य एक माला जाप करें
6) मंगल का मंत्र ॐ क्रांम क्रीम क्रौंम सह भौमाय नम: इसका जाप करें एवं इस मंत्र से अभिमंत्रित करके गायों को खिलाएं, ,
7) मंगल का रत्न मूंगा धारण करें( रत्न धारण करने से पहले कुंडली विश्लेषण अवश्य करा लें)
8) अपने छोटे भाई के साथ अच्छा व्यवहार करें
9) घर में मंगल यंत्र को स्थापित करके नित्य उसका पूजन करें